पीड़ित प्राणी सेवा के पर्याय बने मुकुल, वसुधा सेवा समीति के माध्यम से कर रहे गौ सेवा

संवाददाता विपिन पटेल तेंदूखेड़ा

पीड़ित प्राणी सेवा के पर्याय बने मुकुल, वसुधा सेवा समीति के माध्यम से कर रहे गौ सेवा

 तेंदूखेड़ा नगर में वर्तमान समय में गौ सेवा के लिए कार्य कर रहे किसी भी संगठन की बात करें तो केवल वसुधा सेवा समिति पर आकर रुक जाता है।जिसमें बसुधा सेवा समिति के मुकुल नामदेव एक ऐसे सेवा भावी युवा है जिनके द्वारा रात्रि में घूम रहे पशुओं को स्कॉलर बेल्ट बांधकर उन्हें एक्सीडेंट से बचने का प्रयास किया जा रहा है । अक्सर कर देखा जाता है कि नेशनल हाईवे पर अधिक मात्रा में गो वंश ट्रक हादसे का शिकार होते है। जिसमें मूक प्राणियों की सैकड़ों मौतें हो चुकी है। इन जानवरों को इन दुर्घटना से बचाने के लिए एक उत्तम प्रयास तो है ही साथ ही क्षेत्र में जहां कहीं भी गौ सेवा हो उसके लिए प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पड़ती है तो मुकुल स्वयं अपने ब्यय से दवाइयों का जितना उपचार हो सके पशुओं को किया जाता है ।जो पशु नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट से घायल हो जाते हैं उनको एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर उनके भोजन पानी की चिंता भी इनके द्वारा की जाती है ।इस पावन उद्देश्य को लेकर वसुधा सेवा समीति के सभी सदस्य जो इस कार्य में अपनी अपनी सहभागिता कर रहे हैं वह समाज के लिए प्रेरणादाई है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!