शेख आसिफ ब्यूरो चीफ Sj न्यूज एमपी खंडवा
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 2 मई को जिले की नगर परिषद मूंदी के बुखारदास बाबा प्रांगण में 790 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए और नवदम्पत्तियों को उनके भावी जीवन के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या विवाह-निकाह योजना अंतर्गत जिले की नगर परिषद मूंदी में आयोजित 790 कन्याओं के विवाह सम्मेलन की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी बेटियाँ सुखी रहें।
कोई भी माता-पिता अपनी बेटी के विवाह को लेकर चिंतित न रहे। प्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई और फिर बाद में विवाह तक के लिए योजना बनाई है। इसके अलावा महिलाओं के कल्याण की सबसे बड़ी योजना ‘‘लाड़ली बहना योजना‘‘ शुरू की गई है, जिससे पात्र सभी महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रूपये प्रतिमाह राशि डाली जायेगी। बेटियों, बहनों और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना मध्यप्रदेश सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। कार्यक्रम में अतिथियों ने भावी दम्पत्ति को घर गृहस्थी के सामान के लिए 49 हजार रुपये की राशि के चेक वितरित किए। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी दम्पत्तियों को बधाई देते हुए उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की। कार्यक्रम में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, मान्धाता विधायक श्री नारायण पटेल, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कंचन तनवे, पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुनासा एस.डी.एम. श्री चन्दर सिंह सोलंकी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply