नव वर्ष पर धार्मिक स्थलों पर रही भीड़भाड़ भंडारों का आयोजन

संवाददाता विपिन पटेल तेंदूखेड़ा

नव वर्ष पर धार्मिक स्थलों पर रही भीड़भाड़ भंडारों का आयोजन

तेंदूखेड़ा नूतन वर्ष अभिनंदन को लेकर मौसम की प्रतिकूलता के बाबजूद भी युवा वर्ग पिकनिक पार्टी मनाने के लिए विभिन्न प्राकृतिक स्थलों पर पहुंचें। वहीं क्षेत्र के प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों एवं पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तट पर पहुंचकर पिकनिक पार्टी मनाई। बाहर जाकर होटलों रेस्टारेंजों में पहुंच कर खुशी का इजहार किया। अपने अपने नाते-रिश्तेदारों के साथ शुभचिंतकों को शुभकामना संदेश भेजकर बधाईयां प्रेषित की गई।31 दिसंबर की अर्धरात्रि में ही युवा आतिशबाजी कर नूतनवर्षाभिनंदन किया।

*सुंदरकांड पाठों का हुआ आयोजन*

नया साल हर्षोल्लास पूर्ण अंदाज में बगैर किसी विघ्न बाधा के व्यतीत हो को लेकर नगर के धार्मिक स्थलों पर धार्मिक आयोजन संपन्न हुये। इसी श्रंखला के चलते तेंदूखेड़ा के प्रतिष्ठित गांधी चौक के सामने तरफ हनुमान मंदिर दादा दरबार में प्रत्येक वर्ष की भांति सामूहिक सुंदरकांड पाठों का आयोजन किया गया। तथा रात्रि में समापन बेला में संगीतमय सुंदरकांड पाठ चालीसा एवं महाआरती के साथ भजन संध्या के साथ समापन हुआ। नगर के हरसिद्धि मंदिर परिसर क्षेत्र में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में 51 सुंदरकांड पाठों का आयोजन किया गया।

*हरसिद्धि मंदिर में महाआरती एवं भंडारे का आयोजन*

क्षेत्र के विख्यात प्रतिष्ठित सिद्ध शक्तिपीठ मां हरसिद्धि मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नगर के श्रद्धालु उपस्थित रहे। मां हरसिद्धि शिष्य मंडली द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया दिन भर काफी संख्या में भीड़ भाड़ बनी रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!