सिराली पुलिस अज्ञात चोरो को तलाश कर चोरी का माल बरामद विद्युत कंपनी के 02 तार के बंडल चुराने वाले अज्ञात चोरों को तलाश कर किया गिरफ्तार। पुलिस ने 24 घंटे भीतर अज्ञात चोरों को ढूंढ निकाला
सिराली पुलिस अज्ञात चोरो को तलाश कर चोरी का माल बरामद विद्युत कंपनी के 02 तार के बंडल चुराने वाले अज्ञात चोरों को तलाश कर किया गिरफ्तार। पुलिस ने 24 घंटे भीतर अज्ञात चोरों को ढूंढ निकाला
जिला हरदा थाना सिराली क्षेत्रांतर्गत फरियादी जितेन्द्र कुमार बांधी पिता चिंदन लाल बांधी उम्र 45 साल निवासी महेश कालोनी गली नं. 06 गुडायारी ,रायपुर , छतीसगढ हाल परसुराम चौक हरदा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि कन्स्ट्रक्श कम्पनी मे सुपरवाईजर का काम करता हूँ । यह कम्पनी सरकार की योजना आरडीएसएस के अन्तर्गत विद्युतीकरण का कार्य करती है , जो वर्तमान कम्पनी का काम ग्राम रिछारिया , कोथमी मे चल रहा है , जिसमे विद्युत तार खंभो से लगाये जा रहे है एवं खंभो पर लगाने वाला तार के बंडल ग्राम जुनापानी से मकडाई को जाने वाली कच्चे रोड मे साईट पर रखे है जिस काम की देख रेख सुपरवाइजर संदीप नर्घे द्वारा । दिनांक 26/12/24 को तार के दो बंडल साईट से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर मोटर साइकिल क्रं. एमपी 47 जेड.डी. 1609 पर ले गया । संदीप द्वारा मुझे एवं मुकेश को फोन कर घटना की जानकारी दी । फरियादी की रिपोर्ट पर मामला कायम कर सिराली पुलिस द्वारा टीम का गठन कर इस अज्ञात चोरो की तलाशी शरू की गई । मोटरसायकल के नम्बर से उक्त मोटर सायकल का मालिक रमेश कुमरे नि. भगवानपुरा होना पाया गया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर अपने साथी रामदास, दीपक एवं बल्लू का नाम बताया सिराली पुलिस द्वारा सभी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बंडल की चोरी करना कबूल किया गया जिनसे 02 तार के बंडल जिनकी किमती 25000/- रूपये है बरामद किया ।
Leave a Reply