जुन्नारदेव में नल जल योजना की समस्या का निदान, अधिकारी ने किया निरीक्षण

बुध्दनाथ चौहान की खबर

जुन्नारदेव में नल जल योजना की समस्या का निदान, अधिकारी ने किया निरीक्षण

जुन्नारदेव जनपद मुख्यालय के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में नल जल योजना की व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने लगभग 2 सालों से शिकायत की थी। इस समस्या को देखते हुए जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीण अंचल के सभी घरों में जाकर पानी की समस्या की जांच की।

इस दौरान सरपंच ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कई घरों में प्रेशर कम होने के कारण पानी नहीं आ रहा है, इसके निराकरण के लिए बाल लगवाए जा रहे हैं। कुछ लाइन में पानी चालू है और कुछ में बंद जिसकी समस्या का निदान करवाया जाएगा।

इस अवसर पर ग्रामीण सहित विभागीय अधिकारी सोनल पारधी मौजूद रहे। यह कदम जल जीवन मिशन के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल का पानी पहुँचाना है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!