ग्राम गोंदागाव के प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया
हरदा जिले के ग्राम गोंदागाव स्थित प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ के पास सात हजार एकड़ जमीन थी, जो धीरे-धीरे सिमटकर आज ढाई सौ एकड़ तक सीमित हो गई है। गोदागांव गंगेश्वरी मठ तीन नदियों नर्मदा, गंजाल, और गोमती के संगम स्थल पर स्थित है। मठ के पहले महंत स्वामी अमृतानंद भारती की धूनी आज भी सतत रूप से प्रज्वलित है। वर्तमान महंत विष्णु भारती है, जिनसे इस मठ की अकेले देख रेख नहीं हो पा रही थी, इसलिए उन्होने स्वेच्छा से न्यासियों की नवीन समिति बनाई है, जिसमें विवेक भुस्कुटे टिमरनी को मठ संचालन के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया है। एसडीएम टिमरनी महेश बड़ोले ने बताया कि श्री गंगेश्वरी मठ ग्राम बिरजाखेडी तहसील टिमरनी जो कि लोक न्यास पंजी में क्रमांक 140/72 पर दर्ज है। इस मठ की कुल 270 एकड़ भूमि है। उन्होने बताया कि गत 2 दिसम्बर को श्री गंगेश्री मठ ग्राम बिरजाखेड़ी की नवीन कार्यकारणी का गठन हुआ। कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष एवं कार्यकारणी द्वारा ट्रस्ट की 270 एकड़ भूमि में से 110 एकड़ भूमि पर किए गये अतिक्रमण को चिन्हांकित करने एवं अतिक्रमण हटाने हेतु कलेक्टर हरदा आदित्य सिंह को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर ट्रस्ट के रिकार्ड का परीक्षण किया। एसडीएम टिमरनी श्री बड़ोले ने बताया कि सीमांकन की टीम बनाकर पुलिस बल के साथ अतिक्रमित लगभग 110 एकड़ का चिन्हांकन किया गया और मौके से अतिक्रमण हटा दिया गया है।
Leave a Reply