हरदा जिले के ग्राम गाढ़ामोड़ से बड़ी घटना सामने आई है। जहां पर एक 8 वर्षीय मासूम के ऊपर दीवार गिर जाने से उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत करताना चौकी के ग्राम गाढ़मोड़ मे अनुराग पंवार अपने घर की दिवार तोड़ रहा था। इसी दौरान उसके घर के पास मे सड़क पर धर्मेंद्र यदुवंशी का 8 साल का बेटा कृष्णा यदुवंशी अपनी बहन के साथ खेल रहा था। तभी दिवार सड़क की ओर गिर गई जिसमे कृष्णा दबकर घायल हो गया, जिसे परिजनों द्वारा तत्काल हरदा जिला अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात की घटना होने के कारण पीएम नहीं हो सका, वहीं बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर सूचना मिलते ही टिमरनी तहसीलदार रश्मि धुर्वे पटवारी के साथ गांव पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया।
Leave a Reply