बुराहनपुर,सिंधी कपड़ा मार्केट के दुकानदारों में बनी सहमति

शेख आसिफ Sj न्यूज एमपी

बुराहनपुर सिंधी समाज के प्रमुख जनप्रतिनिधियों सहित 60 से अधिक परिवारजनों ने अपनी तीन दशक से चली आ रही व्यवसायिक समस्याओं को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) से भेंट की।ज्ञात रहे विगत दशक में बुरहानपुर विधायक एवं तत्कालीन शिक्षा मंत्री रहते हुए श्रीमती चिटनिस ने गांधी चौक के इन दुकानदारों की समस्या के निदान हेतु मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग की भूमि पर दुकाने बनाकर दिलवाने की पहल की थी। किन्तु तब इन दुकानदारों की आपसी सहमति न होने से यह कार्ययोजना लंबित होती चली गई। किन्तु अब गांधी चौक के पीडि़त सिंधी दुकानदारों द्वारा श्रीमती अर्चना चिटनिस की 2013 में मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट से स्वीकृत कराई गई योजना पर सर्वसम्मति दी गई।

फलस्वरूप श्रीमती चिटनिस ने 1992 एवं 2008 के पीडि़त गांधी चौक के दुकानदारों की कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल से भेंट कराकर इन पीडि़त दुकानदारों को राहत दिलाने की कार्यवाही करने का आग्रह किया। जिस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान की कैबिनेट द्वारा पारित निर्णय सहित तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के प्रस्ताव को मध्यप्रदेश शासन को भेजा जा रहा है। जिस पर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन प्राप्त होते ही गांधी चौक के पीडि़त व्यवसायी बंधुओं को रोजगार उपलब्ध कराने की कार्यवाही तत्काल की जाएगी।इस दौरान बलराज नावानी, मनोज फुलवानी, टेकचंद नावानी, गोपीचंद मंगतानी, मोहनदास दुम्बवानी, रतनलाल पंजवानी, अर्जुनदास जेसवानी, प्रकाश सचदेव, अनिल माखीजानी, सुदामामल नावानी, महेश सावलानी, राजकुमार सचदेव, शंकरलाल तुलसवानी, श्याम मोहनानी, गोरधन दुम्बवानी, किशोर कुमार एवं धीरज नावानी सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!