*SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट*
पशूपालन KCC वितरण शिविर आयोजित।
अलीराजपुर (छकतला)- कलेक्टर महोदय के निर्देश अनुसार आज दि. 03-12-2024 को जिला सहकारी बैंक शाखा छकतला मे पशूपालन केसीसी वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया,शिविर मे समिति छकतला के 10,समिति बखतगढ़ के 10 तथा समिति फूलमाल के 14 प्रकरण तैयार हुये।
शिविर में श्री राजेश हसवानी लीड बैंक प्रबंधक, श्री राजेश राठौड़,नोडल अधिकारी श्री जे एस भाभर, शाखा प्रबंधक श्री परमार पर्यवेक्षक, श्री मनोज सविता, श्री स्वरुपसिह उपस्थित रहे।
लीड बैंक व नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि द्धय द्वारा किसानों से उनकी समस्याओ पर चर्चा की व शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई। किसानों को केसीसी, पशूपालन, मत्स्य पालन, विधुत पंप, ड्रीप सिंचाई, थेसर आदि ऋण प्रकरण तैयार करवाऐ तथा समय पर ऋण जमा कर लाभ लेवे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व जीवन सुरक्षा, अटल पेंशन की जानकारी भी दी गई। क्षेत्र के कालातीत किसानों को वसूली जमा कर नवीन ऋण लेने की समझाईश दी,आभार मनोज सविता ने माना।
Leave a Reply