जैन समाज के दर्शन सागर जी महाराज हुए पांच तत्वों में लीन

राजेश माली सुसनेर

जैन समाज के दर्शन सागर जी महाराज हुए पांच तत्वों में लीन

*सुसनेर संपूर्ण भारत में अपने ही नाम से जाने पहचाने जाने वाले महाराज श्री दर्शन सागर जी महाराज अब पांच तत्वों में लीन हो गए सुसनेर नगर वासी के साथ साथ ही कहीं दूर-दूर के लोग भी हुए गुरुदेव की आलुलिक झांकी को देखकर हुए भावुक

शांति सागर जी महाराज छानी के परंपरा के आचार्य गौरव गिरनार निर्मल सागर जी महाराज जी के शिष्य आचार्य दर्शन सागर जी महाराज जी की सल्लेखना के चलते हुए समता पूर्वक समाधि हुई जिसके तारतम्य में सकल जैन समाज द्वारा एक विशाल शोभायात्रा के माध्यम से मुनि श्री की डोल यात्रा त्रिमूर्ति मंदिर से प्रारंभ होकर सोयत रोड मैना रोड इतवारिया बाजार बड़ा मंदिर सराफा बाजार शुक्रवारिया बाजार महावीर मार्ग पुराना बस स्टैंड से होते हुए डाक बंगला रोड पर पहुंचकर नेशनल हाईवे पर स्थित आचार्य श्री के द्वारा निर्मित त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर एवं दर्शन सागर छात्रावास में पहुंची शोभायात्रा में दिल्ली अजमेर कोटा झालरापाटन आगर तनोडिया नलखेड़ा उज्जैन इंदौर सनावद अमरकोट मोडी आदि के अलावा कई आसपास के ग्रामों सहित कई शहरों से भक्त जनों ने सम्मिलित होकर पुण्य लाभअर्जन किया*

*त्रिमूर्ति परिसर पर सारी वैधानिक क्रिया करने के पश्चात मुनिश्री 108 दर्शन सागर जी महाराज के पार्थिव शरीर को दिल्ली के उनके परम भक्त राकेश जैन द्वारा मुखाग्नि दी गई हजारों की संख्या में जय जयकार हुईं बहुत ही अनुपम चमत्कारिक देखने को मिला जो जो भी मौजूद था सभी ने अपने आप को बहुत ही धन्य महसूस किया*

*संपूर्ण आयोजन का समापन होने के पश्चात स्थानीय समाज बाहर से पधारे समाजन एवं अन्य समाज से पधारे सभी का वात्सल्य भोज प्रसादी के रूप में ग्रहण हुआ*

   *इस पुनीत कार्य में दिल्ली अजमेर कोटा झालरापाटन रटलाई कड़ोदिया अमरकोट मोडी नलखेड़ा धरोला ताखला आगर तनोडिया उज्जैन इंदौर सनावद के अलावा भी आसपास ग्रामीण क्षेत्र एवं दुर् दराज से गुरु के शिष्य ने सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया*

*इस महा पुनीत कार्य में स्थानीय प्रशासन नगर पंचायत पुलिस विभाग की उचित व्यवस्था के लिए सकल जैन समाज द्वारा बहुत-बहुत आभार प्रकट किया*

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!