राजेश माली सुसनेर
चाँदी के रथ में बिराजेंगे पारसनाथजी, 7 दिसम्बर को पिड़ावा में आयोजित होगा प्रथम रजत रथयात्रा महोत्सव
सुसनेर। समीपस्थ राजस्थान के पिड़ावा नगर में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में आगामी 7 दिसम्बर को निकाली जायेगी वार्षिक रथयात्रा।
सकल दिगम्बर जैन समाज पिड़ावा के प्रवक्ता कवि मनोज निडर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि
आर्जव सागर महाराज के सानिध्य में आगामी 7 दिसम्बर को भव्यतापूर्वक आयोजित होगा बहु प्रतिक्षित प्रथम रजत रथयात्रा महोत्सव।
Leave a Reply