फतेहगढ थाना अंतर्गत ग्राम पन्हेटी में तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों पर दर्ज हुई एफआईआर गल सिंह भिलाला हत्या के प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपित किये गिरफ्तार
फतेहगढ थाना अंतर्गत ग्राम पन्हेटी में तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों पर दर्ज हुई एफआईआर गल सिंह भिलाला हत्या के प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपित किये गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01 नवम्बर 2024 को जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पन्हेटी शासकीय वन भूमि के कब्जे को लेकर अनुसूचित जनजाति एवं घुमक्कड़ जाति के दो पक्षों के बीच झगड़ा एवं मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट की इस घटना को लेकर दिनांक 01 नवम्बर 2024 को फतेहगढ़ थाने में दोनों पक्षों पर आपराधिक प्रकरण पंजीवद्ध किये गये थे। जिसमें एक पक्ष के फरियादी आनंद बंजारा की रिपोर्ट पर नामजद 12 आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 277/24 धारा 118(1), 115(2), 296, 351(3), 191(3), 191(2), 190, 125 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी जगदीश भिलाला की रिपोर्ट पर नामजद 10 आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 279/24 धारा 115(2), 296, 351(3), 190, 191(2) बीएनएस व 3(1) द, 3(1)थ, 3(2) व्हीए एससीएसटी एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसकी विवेचना में धारा 326 (एफ), 109(1) बीएनएस इजाफा की गई।
मारपीट की इन घटनाओं में एक पक्ष से घायल कल्लू बंजारा एवं दूसरे पक्ष से गल सिंह भिलाला को इलाज हेतु भोपाल रैफर किया गया था। जहां से मजरूब गल सिंह भिलाला को उपचार के लिये इंदौर ले जाया गया था। मजरूब गल सिंह भिलाला की इंदौर में दिनांक 25 नवम्बर की रात में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर पन्हेटी गांव में लगने पर दिनांक 26 नवम्बर 2024 को गांव में विवाद की स्थिति निर्मित हुई जिसमें अनुसूचित जनजाति के कुछ लोगों द्वारा आक्रोशित होकर घुमक्कड़ जाति के लोगों के घरों पर तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना घटित की गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पर्याप्त बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। गुना कलेक्टर श्री सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा भी तत्काल ग्राम पन्हेटी पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया और गांव के सभी पक्षों से चर्चा की गई एवं जरूरतमंदों को
खानपान व अन्य जरूरत का सामान मुहैया करवाया गया। आज दिनांक 27 नवम्बर 2024 को मृतक का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।
मृतक गल सिंह भिलाला की हत्या के प्रकरण के आरोपियों की तलाश के क्रम में पुलिस द्वारा आज दिनांक 27 नवम्बर 2024 को तीन आरोपियों 1- आनंद पुत्र कल्लू बंजारा उम्र 26 साल, 2-नन्नू पुत्र खैमा बंजारा उम्र 32 साल एवं 3- प्रेमनारायण पुत्र रामकिशन बंजारा उम्र 25 साल निवासीगण ग्राम पन्हेटी थाना फतेहगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उपरोक्त दोनों अपराधों में फरार आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश जारी है।
दिनांक 26 नवम्बर को पन्हेटी गांव में घुमक्कड़ जाति के घरों में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना कारित करने वालों के विरूद्ध फरियादिया उमा बंजारा निवासी ग्राम पन्हेटी की रिपोर्ट पर फतेहगढ़ थाने में नामजद 13 आरोपियों सहित अन्य के विरूद्ध अप.क्र. 299/14 धारा 191(2), 191(3), 190, 324(5), 326 (ए), 326 (जी) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Leave a Reply