वनवासी राम आश्रम, रामपुरा उज्जैनिया में हुई भागवत कथा , यज्ञ पूर्णाहुति  जनपद उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह पंवार ने किया महामंडलेश्वरो का आतिथ्य सत्कार

इरफान अंसारी उज्जैन

वनवासी राम आश्रम, रामपुरा उज्जैनिया में हुई भागवत कथा , यज्ञ पूर्णाहुति  जनपद उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह पंवार ने किया महामंडलेश्वरो का आतिथ्य सत्कार

उज्जैन से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम उज्जैनिया के रामपुरा स्थिति *वनवासी राम आश्रम* पर चित्रकूट के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री शंकर दास जी महाराज के सानिध्य में वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष यज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भागवत कथा वक्ता जया राधाप्रिया जी के मुखारविंद से सप्त दिवसीय भागवत कथा का आयोजन हो रहा था जिसके समापन अवसर पर उज्जैन के 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वरो का शुभ आगमन हुआ।

महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री शंकरदास जी महाराज के अनुयाई जनपद पंचायत घट्टिया के उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह पंवार ने महामंडलेश्वरो, आगंतुक गणमान्य अतिथियों का स्वागत पट्टीका से सम्मान किया

   भागवत कथा एवं यज्ञ की पूर्णाहुति पर मुख्य यजमान ठाकुर श्री रामसिंह पंवार ने सपत्नीक पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगलकामना की इस अवसर पर आंवलिया, भूतिया,गुनाई, पिपलिया,जैथल, पिंपलई, रुदाहैडा,बडोदिया, सारखेडी,जंबुरा, कांकरीयाखेडा, छप्पन बल्डा, उज्जैनिया सहित आसपास के गांव के भागवत प्रेमियों ने प्रतिदिन भागवत कथा का श्रवण कर हरिगुणानंद लाभ लिया

     जनपद उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह पंवार ने इस प्रकार के धार्मिक आयोजन में प्रतिवर्ष सभी की सहभागिता बनी रहे इसका आह्वान करते हुए आयोजन में शामिल होने पर सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!