शहर कांग्रेस ने मनाया 75वां संविधान दिवस कांग्रेस ने बताया बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान का महत्व
उज्जैन। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में टॉवर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश का 75वां संविधान दिवस मनाया गया।
संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने देश में संविधान की महत्ता बताई। प्रमुख वक्ताओं में विधायक महेश परमार, शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. रवि राय, पूर्व शहर अध्यक्ष अनंत नारायण मीणा, अजीत सिंह, दारा सिंह राणा, अनील गंगवाल, सुनील कछवाय, अंजू जाटवा, सपना सांखला, चुन्नी लाल धैर्या, सुनील जैन, ओम रामी, नाना तिलकर आदि ने संबोधित कर बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान का महत्व बताया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पण्डित श्रवण शर्मा, अभिषेक शर्मा, वीरेंद्र गोसर, रमेश परिहार, हेमंत गोमे, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, गब्बर कुवाल, अनवर नागोरी, ईमरान खान, फिरोज पठान, कुलदीप जाट, चैन सिंह चौधरी, सुरेंद्र मरमट, महेंद्र सोलंकी, पंडित राजेश व्यास, श्याम जटिया, सुशील गोधा, राधेश्याम राठौर, जितेंद्र दूबे, महिला अध्यक्ष सोनिया ठाकुर, अरुण वर्मा, शाकिर भाई, राजेंद्र राठौर, हुकमा पहलवान, निलेश खुले, राजेश पेड़वा, रोहित चतुर्वेदी, दीपेश जैन, रफीज, बबलू खींची, अर्पण राठौर, संचित शर्मा, सत्यनारायण राठौर, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, चंदू यादव, विरेंद्र शर्मा, अनुराग ठाकुर, यश जैन, जगदीश वाडिया, सोनू परमार, दिलीप जैन, नितिन डॉसी, आलम लाला, इंदरसिंह, मनोज ठाकुर, गुल्लू खत्री, राजेश मेहता, अर्पित यादव, मनोज त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन देवव्रत यादव ने किया और आभार वरुण शर्मा ने माना।
Leave a Reply