जनजातीय गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत जनजातीय नृत्य स्पर्धा सम्पन्न
बड़वानी 20 नवम्बर 2024/ पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में प्राचार्य श्रीमती संगीता शेल्के के मार्गदर्शन में बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में 15 नवम्बर से जनजातीय गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, पखवाड़ा का समापन 26 नवम्बर को होगा।
कार्यक्रम और मीडिया प्रभारी श्री कुन्दन राठौर के अनुसार बिरसा मुंडा के वीरतापूर्ण जीवन पर आधारित ऑनलाइन क्विज से पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया था। कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी प्रज्ञा ने बिरसा मुंडा के योगदान को रेखांकित किया। शिक्षक श्री विप्लव शर्मा और काव्या चौधरी के सहयोग से प्रार्थना सभा में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। जिनमें बड़वानी जिले की जनजातीय विरासत, क्रांतिकारी नायक टंट्या भील, भीमा नायक, जनजातीय पर्व और संस्कृति से विद्यार्थियों को परिचित कराया जा रहा है। कक्षा 8वीं की छात्राओं ने मनोहारी आदिवासी नृत्य, प्राथमिक विभाग के बच्चों ने जनजातीय लोक गायन, माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों ने जनजातीय जीवन पर कैनवास पर अनेक रंग उकेरे। आगामी दिवसों में विद्यार्थियों को प्रसार भारती द्वारा बिरसा मुंडा के जीवन पर निर्मित डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। जनजातीय लोक कलाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और इसके अतिरिक्त देश के चारों कोनों में बसे जनजातीय समाज के जीवन एवं उनके योगदान से भी विद्यार्थियों को परिचित कराया जायेगा। जनजातीय समाज के खानपान एवं वेशभूषा पर कार्यशाला के साथ 26 नवम्बर को पखवाड़ा का समापन होगा। कार्यक्रम के तहत आज अंतर सदन जनजातीय नृत्य स्पर्धा सम्पन्न हुई। जिसमें शिवाजी टैगोर अशोक रमन सदन की टीमों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किये। साथ ही बच्चों ने भगवान बिरसा मुंडा पर फिल्म का आनन्द भी लिया।
Leave a Reply