विकासखंड सुसनेर में खेलों एमपी यूथ गेम्स 2024 खेल प्रतियोगिता हेतु चयन ट्रायल का होगा आयोजन
सुसनेर । संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार इस वर्ष भी खेलो एमपी यूथ गेम्स-2024 का द्वितीय संस्करण आयोजित किया जावेगा। खेलों एमपी यूथ गेम्स-2024 का आयोजन 19 खेलों में दिनांक 05 से 11 दिसम्बर 2024 के मध्य विकासखंड स्तर पर चयन ट्रायल आयोजित किये जावेगे। साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने हेतु विकासखंड के दल का चयन किया जावेगा। खेलों एमपी यूथ गेम्स में सहभागिता करने हेतु प्रतिभागी की उम्र 19 वर्ष से कम होना चाहिए, विकासखंड सुसनेर के लिए सोनू पाटीदार, ग्रामीण युवा समन्वयक मोबाईल नम्बर 9827414883 से संपर्क कर आवेदन फार्म एवं खेलों एमपी यूथ गेम्स आयोजन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। आवेदन फार्म पूर्ण कर दिनांक 30.11.2024 तक ग्रामीण युवा समन्वयक को उपलब्ध करावें।
Leave a Reply