अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले दो महान योद्धाओं को याद किया गया
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सय्यद आबिद अली मीर न्यू विस्तृत जानकारी देते हो बताया वीर वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और अंग्रेजों को अनेक युद्ध में परास्त करने वाले शहिद टीपू सुल्तान की जयंती पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज शहीद पार्क मै वीर वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं शेरे मैसूर को शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी वीरों का स्मरण किया गया
डॉ. तेज कुमार मालवीय ने वीर योद्धाओं का स्मरण करते हुए कहा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और टीपू सुल्तान ने देश की रक्षा के लिए अंग्रेजों से अनेक लड़ाइयां लड़ी हम इन वीर योद्धाओं को कभी भुला नहीं पाएंगे अंग्रेजों ने फूट डालो राज करो नीति के तहत वीर टीपू सुल्तान की छवि को धूमिल किया l अपने राज्य और देश के लिए अनेक महान कार्य कीए lआप देश के पहले मिसाइल मैन थे भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम एवं महामहिम रामनाथ कोविंद ने भी आपके कार्यों की प्रशंसा की थी और उन्हें देश का महान सपूत बताया था l जगन्नाथ अष्टकर,चेतन ठक्कर, उप संयोजक सैयद उस्मान हसन, हाजी इस्माइल भाई रंगवाला, शाकिर शेख ,शिक्षाविद सादिक मंसूरी ,मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता रईस अहमद ,निराला खान ,जाहिद नूर एडवोकेट, धर्मेंद्र राठौर, इकबाल उस्मानी, हाजी इस्माइल खान भुरू भाई ने वीर योद्धाओं का स्मरण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उपरोक्त जानकारी संयुक्त सचिव नासिर मंसूरी एवं प्रवक्ता अनुदीप गंगवार ने दी
Leave a Reply