लायन्स क्लब खण्डवा व लियो ने 1255 लोगों की निःशुल्क जांच,लायन्स ने विश्व मधुमेह दिवस पर 6 स्थानों पर की मधुमेह निःशुल्क जांच व जागरूकता,
खण्डवा। लायन्स क्लब खण्डवा व लियो क्लब खण्डवा द्वारा विभिन्न सेवागतविधियो के साथ ही समय -समय पर स्वास्थ्य शिविरों व निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन करता है, विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर गुरुवार को भी खण्डवा शहर के 6 स्थानों पर निःशुल्क मधुमेह(शुगर) जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन किया गया, नारायण बाहेती ने बताया कि लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष अणिमा उबेजा, सचिव घनश्याम वाधवा,कोषाध्यक्ष वसीम कुरैशी, लियो क्लब खण्डवा अध्यक्ष अर्पित बाहेती, सचिव सुमित परिहार कोषाध्यक्ष शिवम जायसवाल झोन चेयरपर्सन राजीव मालवीय के नेतृत्व में लायन्स डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेन्द्र रुणवाल, मधुमेह जागरूकता कोऑर्डिनेटर डॉ रतन खंडेलवाल,निमाड़ कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार बढ़ते हुए मधुमेह रोगियों की संख्या और मधुमेह की समय पर जानकारी न मिलने से बढ़ती हुई समस्याओं को देखते हुए शिविरों का आयोजन किया गया, ग्रामीण क्षेत्र के शहर के 6 प्रमुख स्थानों आदर्श नगर शिविर में संयोजक पवन लाड़ व राकेश मालवीय,लियो पीयूष शुक्ला, टेक्नीशियन सहयोगी विशाल पटेल, सिंधी कालोनी शिविर में संयोजक डॉ दिलीप हिन्दुजा व लेखराज हेमवानी, घनश्याम वाधवा, टेक्नीशियन सहयोगी सुनील मातरे, नए बस स्टेण्ड के पास संयोजक राजू हीरालाल जोशी व जोशी परिवार, टेक्नीशियन सहयोगी अरविंद कुलकर्णी, ग्राम सिहाड़ा में संयोजक मधुबाला शेलार व,लियो मयूर शेलार, लियो प्रियंका शेलार, सनत श्रीमाली, टेक्नीशियन सहयोगी शैलेश पटेल, माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड शिविर संयोजक नारायण बाहेती, अखिलेश गुप्ता, राजीव शर्मा,अर्पित बाहेती, शिवम जायसवाल, लियो सुमीत परिहार, लियो सागर अरोरा, समाजसेवी सुनील जैन, धर्मेंद्र बजाज,अनिल बाहेती, ईश्वर जेठवानी, धीरज कश्यप, आकाश, टेक्नीशियन सहयोगी राधेश्याम पटेल एवं स्टेडियम ग्राउंड पर संयोजक आशा उपाध्याय व उमाशंकर उपाध्याय, लियो अपूर्व उपाध्याय, डॉ आशीष पारे, मंजू पाथरकर, टेक्नीशियन सहयोगी योगेश पटेल के सहयोग से निःशुल्क मधुमेह जागरूकता व निःशुल्क मधुमेह(शुगर)की जांच शिविर का आयोजन किया किया गया। शिविरों के माध्यम से 1255 लोगों की जांच की गई। शिविर में 42 नए रोगियों को चिन्हित किया गया। उन्हें परामर्श दिया गया।अतिथि के रूप में समाजसेवी सुनील जैन ने कहाकि लायन्स के सेवाकार्य सराहनीय ही नहीं अपितु वंदनीय है।लियो व लायन्स क्लब खण्डवा सतत विभिन्न पीड़ित मानव सेवा के कार्य कर लोगो को लाभान्वित कर रहा है। आज भी 6 प्रमुख स्थानों पर मधुमेह शिविर लगाकर निःशुल्क जांच व जागरूकता का कार्य किया है। घनश्याम वाधवा ने बताया कि गत 3 दिनों से विभिन्न माध्यमों से शिविरों का प्रचार प्रसार किया गया जिससे जांच करवाने आने वालों की संख्या बढ़ी है। झोन चेयरमैन राजीव मालवीय व उपाध्यक्ष आशा उपाध्याय ने योग व्यायाम व डॉक्टर्स से सलाह की महत्वपूर्ण जानकारी दी। गुड मॉर्निंग क्लब सदस्यों ने लायन्स के इस महत्वपूर्ण सेवा गतिविधि को सराहा। शिविरों में लायन, लियो व अनुभवी टेक्नीशियन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Leave a Reply