उमरिया बच्चों का भविष्य हैं परिसर में लगे स्टाल- दिलीप पांडेय

संजय तिवारी उमरिया की खबर

उमरिया बच्चों का भविष्य हैं परिसर में लगे स्टाल- दिलीप पांडेय

*आरसी स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों ने दियाखा जौहर*

आज बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय आर सी स्कूल प्रांगण में बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें अनेकों प्रकार के वैज्ञानिक तकनीक और व्यंजन बनाये गयें हैं, खेल कूद सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने कहा कि आज स्कूल प्रांगण में लगे यह स्टाल बच्चों के भविष्य का खाका तैयार करने में मददगार साबित होगें। बाल मेले के आयोजन में बच्चों का यह हुनर उनके आने वाले समय और भविष्य के लिए बहुआयामी साबित होगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि तमाम स्कूलों की अपेक्षा आरसी स्कूल में पढ़ रहे बच्चे दूरगामी सोच के हैं, उनकी यह प्रतिमा आप सबके सामने है कि तरह तरह के स्टालों के माध्यम से समाज में अपनी छवि प्रदर्शित करने सहित उन्हें आगे बढ़ने सुदृढ़ रास्ते का निर्माण करेगी। आज जो स्कूल में सांस्कृतिक हुआ उससे मै और अन्य लोग बेहद प्रभावित हुए हैं। बाल मेला कार्यक्रम में अपनी ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जिसकी भूरि भूरि प्रसंसा की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष उमरिया धनुषधारी सिंह, मून सिंह, ओंकार सिंह, डिप्टी कलेक्टर मिनाक्षी बंजारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, सीएमओ किशन सिंह ठाकुर, स्कूल संचालक विश्वजीत पाण्डेय, पत्रकार डीएन सोनी, संजय तिवारी, कौशल विश्वकर्मा, हीरा सिंह चंदेल, राकेश दर्दवंशी, सुख सागर पाण्डेय, दीपम दर्दवंशी सहित स्कूल स्टाफ, बच्चों के अभिभावक गण व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!