जिला उद्योग विभाग एवं इन्वेस्टर की हुई जिला स्तरीय बैठक,खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा रुधी एवं नगचुन औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योग विकास में आ रही समस्याओं एवं नए औद्योगिक क्षेत्रों पर एवं शहर विकास हेतु समय समय पर बैठके लिए जाने की बात कही
जिला उद्योग विभाग एवं इन्वेस्टर की हुई जिला स्तरीय बैठक,खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा रुधी एवं नगचुन औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योग विकास में आ रही समस्याओं एवं नए औद्योगिक क्षेत्रों पर एवं शहर विकास हेतु समय समय पर बैठके लिए जाने की बात कही।
जिला उद्योग विभाग एवं इन्वेस्टर की हुई जिला स्तरीय बैठक जिसमें जिले में नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाने हेतु भूमि के चिन्हांकन एवं नवीन निवेश के विकल्पों पर हुआ मंथन, बैठक में खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे जी द्वारा रुधी एवं नगचुन औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योग विकास में आ रही समस्याओं एवं नए औद्योगिक क्षेत्रों पर एवं शहर विकास हेतु समय समय पर बैठके लिए जाने की बात कही , इस अवसर पर शहर के उद्योगपति , पूंजीपतियों द्वारा खंडवा शहर में आ रही समस्याओं एवं विकल्पों पर अपनी अपनी बात रखी, जिसमें शरीर क्षेत्र में स्थित उद्योगों पर संपति कर एवं उद्योग कर की डबल मार की बात भी सामने आई, बैठक में खंडवा महापौर अमृता यादव, पंधा ना विधायक श्रीमती छाया मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े, खंडवा कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह जी, जिला उद्योग अधिकारी रावत जी एवं उद्योगपति आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply