थाना गुलगंज पुलिस ने अवैध वसूली, मारपीट के प्रकरण के 4 आरोपी एवं चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी सहित 5 को किया गिरफ्तार अवैध वसूली एवं मारपीट के प्रकरण के आरोपी कल्लू उर्फ किशोर के विरुद्ध अवैध हथियार, चोरी व मारपीट के 5 अपराध तथा अखंड प्रताप उर्फ गुड्डू के विरुद्ध मारपीट के दो अपराध पूर्व से दर्ज

छतरपुर संवाददाता/मुकेश भार्गव

थाना गुलगंज पुलिस ने अवैध वसूली, मारपीट के प्रकरण के 4 आरोपी एवं चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी सहित 5 को किया गिरफ्तार अवैध वसूली एवं मारपीट के प्रकरण के आरोपी कल्लू उर्फ किशोर के विरुद्ध अवैध हथियार, चोरी व मारपीट के 5 अपराध तथा अखंड प्रताप उर्फ गुड्डू के विरुद्ध मारपीट के दो अपराध पूर्व से दर्ज

दिनांक 10 नवंबर की रात्रि फरियादी कमलेश साहू एवं उसके भतीजे से रास्ता रोककर ज़बरदस्ती पैसों की मांग, ना देने पर मारपीट संबंधी रिपोर्ट पर थाना गुलगंज में भारतीय न्याय संहिता की समुचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी फरार थे जिनकी तलाश की जा रही थी।

थाना गुलगंज पुलिस टीम ने उक्त प्रकरण के फरार आरोपी

1. कल्लू उर्फ किशोर सिंह पिता रनमत सिंह गौड़ निवासी ग्राम बौकना

2. अखंड प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पिता शेर सिंह गौड़ निवासी ग्राम बौकना

3. मथुरा पिता बृजलाल आदिवासी निवासी ग्राम बौकना

4. रामकृपाल पिता राम प्रसाद राजपूत निवासी ग्राम देवरान

को गिरफ्तार किया गया। अवैध वसूली एवं मारपीट के प्रकरण के आरोपी कल्लू उर्फ किशोर के विरुद्ध अवैध हथियार, चोरी व मारपीट के 5 अपराध तथा अखंड प्रताप उर्फ गुड्डू के विरुद्ध मारपीट के दो अपराध पूर्व से दर्ज हैं।

एवं वर्ष 2023 के ग्राम देवरान में घर में घुसकर चोरी के एक प्रकरण के फरार आरोपी दिलीप राय पिता पन्नालाल निवासी ग्राम देवरान को गिरफ्तार किया गया, चोरी के प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

उक्त अवैध वसूली एवं मारपीट तथा चोरी के पृथक पृथक प्रकरणों के पांचों अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ामलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. गुरूदत्त शेषा , उनि डीपी व्यास, प्रआर. कैलाश राजपूत ,प्रआऱ प्रवेश तिवारी , प्रधान आरक्षक रूपेश, प्रधान आरक्षक राजाराम , आर. भरत कुमार बेदी , आर. सतीष , आर. कृष्ण प्रताप सिंह , आर. दानिश, आरक्षक राहुल, आरक्षक शीलेन्द्र, आरक्षक कैलाश, आरक्षक चालक अवनीश की भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!