पेसा कानून अंतर्गत वनवासियों के उत्थान के लिए बनी समिति में मंत्री विजय शाह बने उपाध्यक्ष,जनजाति कार्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृति एवं साहित्यिक आयोजन का मंत्री श्री शाह ने भोपाल में किया शुभारंभ

शेख आसिफ खंडवा

पेसा कानून अंतर्गत वनवासियों के उत्थान के लिए बनी समिति में मंत्री विजय शाह बने उपाध्यक्ष,जनजाति कार्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृति एवं साहित्यिक आयोजन का मंत्री श्री शाह ने भोपाल में किया शुभारंभ,

खंडवा ।। प्रदेश के मंत्रिमंडल में कई वर्षों से हरसूद के विधायक डॉक्टर कुंवर विजय शाह मंत्रिमंडल में शामिल है, मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री विजय शाह को जिस विभाग का दायित्व सोंपा जाता है, उस विभाग का दायित्व संभालते हुए कुछ न कुछ प्रदेश स्तर का नवाचार करते हैं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आदिवासियों के लिए बने पेसा कानून में मंत्री श्री शाह की विशेष भूमिका है, वनवासियों के लिए पेसा कानून को लेकर शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर समिति का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के साथ उपाध्यक्ष मंत्री विजय शाह को नियुक्त किया गया है, मंत्री विजय शाह ने अपने विभाग के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का राज्य स्तरीय संस्कृति एवं साहित्यिक आयोजन 2024. 25 का साहित्य और संस्कृति को लेकर दो दिवसीय आयोजन रखा है,

जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के तत्वावधान में राज्य स्तरीय संस्कृति एवं साहित्यिक आयोजन 5 व 6 नंबर को भोपाल में आयोजित किया है, 5 नवंबर मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर और विजय शाह द्वारा किया गया, इस अवसर प्रख्यात धुपद गायक पदम श्री उमाकांत गुंदेंचा, प्रख्यात रंगकर्मी राजू वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे, कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मंत्री विजय शाह ने प्रदेश की संस्कृति, साहित्य को लेकर अपने विचार कार्यक्रम में रखें, कार्यक्रम में 11:00 बजे से 5:00 बजे तक सांस्कृतिक एवं नृत्य की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई, 6 नवंबर को 11:00 कार्यक्रम के अंतर्गत साहित्यिक एवं नाट्य प्रस्तुतियों होगी शाम 3:00 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!