चौकी घुवारा थाना भगवा पुलिस ने ग्राम भौयरा में हुई हत्या का किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार चचेरे भाइयों ने पारिवारिक विवाद के कारण गंभीर चोट पहुंचाते हुए की थी मृत्यु कारित
चौकी घुवारा थाना भगवा पुलिस ने ग्राम भौयरा में हुई हत्या का किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार चचेरे भाइयों ने पारिवारिक विवाद के कारण गंभीर चोट पहुंचाते हुए की थी मृत्यु कारित
दिनांक 1 नवंबर की रात्रि चौकी घुवारा थाना भगवा क्षेत्र के ग्राम भौयरा में आरोपियों द्वारा अपने चचेरे भाई रतिराम अहिरवार एवं उसकी मां के साथ मारपीट की गई थी, रतिराम अहिरवार पर लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई गई, आरोपियों को चचेरे भाई की मृत्यु की आशंका हुई तो नजदीक जिला टीकमगढ़ के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक द्वारा मृत्यु की पुष्टि की गई।
घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण, मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट, मृतक की मां एवं साक्षियों के कथन के अनुसार थाना भगवा में तीनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या एवं मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थानों में की जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना में सम्मिलित तीनों आरोपी
1. सुखराम अहिरवार
2. मनप्यारे अहिरवार
3. रज्जू अहिरवार
निवासी ग्राम भौरया को विधिवत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया, हत्या की घटना को स्वीकार किया। तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा, थाना प्रभारी भगवा निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह,चौकी प्रभारी घुवारा उप निरीक्षक प्रमोद रोहित, स.उ.नि. रूपराम पटैरिया, प्र.आर. रामप्रकाश रजक,आर.वीरेन्द्र सिंह, आर.देव कुमार ,आर.महेंद्र साहू,आर.प्राण सिंह, आर.चालक विजय यादव, व अन्य चौकी स्टाफ की रही।
Leave a Reply