हरदा अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) के विरूद्ध हरदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
हरदा जिले के थाना कोतवाली में दिनांक मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति रेल्वे बड़ी पुलिया के पास कुल हरदा मे बैठे है जिनके पास काले बैग है जिसमे अवैध मादक पदार्थ (गांजा) है, उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली हरदा स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही कर बलराम पिता मुन्ना कुचंबंदिया उम्र 42 साल निवासी टंकी मोहल्ला हरदा एवं आकाश पिता उत्तम कुचबंदिया उम्र 31 साल निवासी खेड़ीपुरा हरदा को अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ पकड़ा आरोपीगणों के कब्जे अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा लगभग 14 किलोग्राम कीमती 1 लाख 40 हजार रूपये को जप्त किया गया दोनो आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली हरदा पर अपराध क्रमांक 510/24 धारा 8/20 B एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि आदित्य करदाते, सउनि संजयसिंह ठाकुर, प्रआर. 217 करण साहू, प्रआर. 354 नितिन, प्रआर. 21 दुर्गेश, प्रआर. 05 विजय प्रजापति, प्रआर. 329 अमित, आर. 310 संजीव, आर. 114 रामनरेश, आर. 326 वीरेन्द्र राजपूत, आर. 105 कमलेश परिहार की विशेष भूमिका रही।
नाम आरोपीगण – 1. बलराम पिता मुन्ना कुचंबंदिया उम्र 42 साल निवासी टंकी मोहल्ला हरदा 2. आकाश पिता उत्तम कुचबंदिया उम्र 31 साल निवासी खेड़ीपुरा हरदा
जप्त सामग्री 14 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा
*आरोपी की पुर्व की जानकारी*
आरोपी बलराम पिता मुन्ना कुचंबदिया निवासी टंकी मोहल्ला
Leave a Reply