हरदा घर घर डेंगू, मलेरिया का कहर, अस्पतालों में लगीं मरीजों की लंबी लाइन।
हरदा जिले में बुखार एवं डेंगू के कहर से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिले में सभी डॉक्टरों के पास पूरे दिन मरीजों लंबी लाइन लगी रहती है। हालात कुछ ऐसे हैं कि कभी कभी परिजन मरीजों को लेकर सुबह से शाम हो जाती है, तब जाकर डाक्टरों को दिखाने के लिए नम्बर लग पाता है। वहीं ग्राम ढोलगांव में डेंगू के मरीज हर घर में है। यहां हर एक घर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। पूरे गांव में बुखार ओर डेंगू ने कहर मचा रखा है। लेकिन ग्राम पंचायत को इस विषय में कोई जानकारी ही नहीं है।
जिले में सभी पंचायतों को गांव में केमिकल छिड़काव कर मच्छरों के नियंत्रण के लिए कदम उठाए जाने चाहिए जिससे आम जन को मच्छरों ओर बीमारियों से राहत मिल सके। जिला प्रशासन को भी इस विषय में विशेष कदम उठाने चाहिए और सभी पंचायतों को उचित प्रबंधन के लिए आदेश किए जाए जिससे बीमारियों के बोझ से आम जनता को बचाया जा सके ।।
Leave a Reply