सम्माननीय कमेटी के सभी सदस्यों एवं समाज जनो के द्वारा बैठक का आयोजन किया, कार्यक्रम का संचालन दिलीप सोलंकी ने किया ,कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि श्री किशोर जी बागेश्वर विशिष्ट अतिथि श्री मति रीता जी गोयल और विशेष,अतिथि राजाराम गोयल ,कैलाशचंद्र भालके ने सर्व प्रथम बाबा साहेब एवं बलिदानी विरंगना झलकारी बाई को पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी बैठक मे सर्व सर्वसम्मति से निम्न बिन्दुओ पर सहमति प्रदान की गयी है -बैठक में
मृतक जन के परिवार को दी जाने वाली राशि 2500 से बढ़ाकर 3100 रु करने का निर्णय लिया गया ।समाज मे किसी परिवार में मृत्यु होने पर पहले दिन का भोजन देना । जिसका व्यय कमेटी वहन करेगी ताकि परिवार एवं वहा उपस्थित अन्य स्वजन को भोजन उपलब्ध हो सके समाज में नए सदस्य जोड़कर भोजन समिति बनाने का निर्णय लिया गया जिसमे स्वेच्छा से ,श्री जगदीश जी खेडे श्री कांतिलाल जी सोलंकी (पूर्व पार्षद) सुमित जी सोलंकी, रितेश जी चौहान, श्री गंगारेकर जी ने इसकी ज़िम्मेदारी ली । जिसकी निर्धारित राशि 1000 रु रहेगी जो कमेटी भुगतान करेगी ।
समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु छह माह में एक बार किन्ही दो महिलाओं के 10000 रु का लोन,कमेटी के सदस्य की गारंटी पर दिया जाएगा ,समूह महिलाओं को छह माह किस्त के रूप में जमा कराना होगा बिना ब्याज के ।महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आने वाली 22 नवंबर को झलकारी बाई की जयंती पर महिलाओं का सम्मान करना ।बैठक में उपस्थित सदस्य,राजेश सावनेर,रेणुका गंगारेकर,संतोष बागेश्वर नरेंद्र चौहान आदि सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में श्री अभिषेक जी पाचुरेकर ने,समाज कल्याण में अपनी सहभागिता के लिए सभी का आभार प्रकट किया । 🙏🙏🙏
Leave a Reply