हरदा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर उड़ान ने की जागरूकता

ब्रजेश पाटिल हरदा

9926012663

हरदा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर उड़ान ने की जागरूकता

हरदा जिले के सिराली में सिनर्जी संस्था और उड़ान प्रोग्राम की फेलो आयुषी चौहान ने भोपाल के जाने माने सरकारी कॉलेज में स्थित मानसिक विभाग में पदस्थ टीचर्स से कुछ सवाल किए जो स्टूडेंट की लाइफ का हिस्सा है जैसे _

   1. आज कल बच्चे जो रात मे जागते हैं और दिन मे सोते हैं तो इस से उनके दिमाग पर क्या प्रभाव पड़ता है।

2. और लोग कुछ बातो पर चिढ़ जाते है और इसी चिढ़ मे आकर एक दूसरे को कुछ ऐसी बात कह देते है जो उन्हे नही बोलना चाहिए, इसके लिए हम क्या कर सकते है ?

3. अपने सपने और काम को लेकर डिप्रेस्ड महसूस करते है ?

   4. आगे क्या करे क्या पढ़ाई करे ?

इन सभी सवालों को लेकर मैने आज चर्चा की शिक्षको से ।

साथ ही अंजली(झाड़पा), दिव्या(जिनवानिया),सलोनी(धुपकरण) द्वारा फिल्म दिखाई गई अपने ग्रुप में ताकि बच्चे और बड़े अपनी परेशानी छुपाए नहीं,भेद भाव न करे,घर परिवार ये बात समझे की हर बच्चा और हर एक इंसान का अपना एक महत्व है, दिव्या ने पोस्टर मेकिंग के जरिए भी कम्युनिटी के संघर्ष को बताया।गांव में जातिवाद,धर्म और लिंग के नाम पर बच्चो की मानसिकता में जहर घोला जाता है,

जिससे एकता टूटती है इसलिए अच्छे विचारों का संचालन करने हेतु फिल्म प्रदर्शन का सहारा भी लिया गया।सीमा(खुदिया) ने खुद अपने से कई लोगो को कनेक्ट किया,आज गांव के कुछ लोग खुलकर अपनी समस्या उसके सामने रखते है।लगातार कैरियर गाइडेंस के जरिए भी उड़ान में बच्चो का मानसिक लेवल पहले से काफी बढ़ा है ताकि वे टेंशन न ले और अपने लक्ष्य को साध सके।उड़ान टीम के मार्गदर्शन में आज यह जागरूकता संपन्न हुई जिसकी जानकारी डॉक्टर दर्शना सोनी द्वारा दी गई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!