हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान के माध्यम से 1118 कन्या और 700 माता का जया जननी पूजन किया
श्री परशुराम सेना के अनूप शुक्ला और पप्पी
शर्मा ने बताया कि हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्था के तत्वाधान में भंडारे वाले मंदिर यशवंत निवास रोड पर 1118 कन्या ओर 700 मातृशक्ति का जया जननी पूजन 6 अक्टूबर रविवार प्रातः 11:00 किया ।
साथ ही 151 लकी ड्रा भी खोले उपरोक्त आयोजन में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बालक दास जी महाराज ,विधायक श्री गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, जवाहर जी मंगवानी, चंद्र मोहन जी चंद्र दुबे ,मुकेश सिंह राजावत, गोपाल शर्मा मधुरम,डॉ पी एन मिश्रा, जितेंद्र त्रिपाठी, अजीत सिंह रघुवंशी, विकास मिश्रा, रघु यादव, ,सुभाष धौलपुर, योगेश जी जैन आदि लोग मौजूद रहे।
महिला शक्ति की पूनम शुक्ला, निर्मला शर्मा, मंजूषा जी जौहरी नंदिता शर्मा, आरती मिश्रा, प्रमिला शर्मा, अनु बाजपेई, दीपक शुक्ला ,दीपक शर्मा ,गौतम तिवारी ,सुदेश जी पांडे, तिवारी,अनमोल यादव, हेमराज लोट, दिनेश गोठवाल, आनंद पोरवाल, मनीष निगम, आनंद जैन ,त्रिलोक खत्री, बाबूलाल जी मौर्य ,,नवीन राजावत, सतीश देवांग, राजकुमार वर्मा, राम पटेल ,रिंकू बाथरी ,मेहुल टक्कर ,रुपेश पटेल, भीम तेजस ,गोकुल, रवि, राजेश, बम साहब, नितिन, मनीष जैन, अनिल पाहवा, हिमांशु मेहता, शाहिद कहानी वरिष्ठ जन मौजूद रहें कार्यक्रम का संचालन द्वारका जी चौरसिया अनूप शुक्ल ने किया आभार पप्पी शर्मा ने माना।
इस जया जननी पूजन में युवकों द्वारा 2 से 9 वर्ष की कन्या और उसकी माता का पूजन किया यह संकल्प हिंदू आध्यात्मिक सेवा संगठन द्वारा परशुराम सेन द्वारा किए गया ।
आने वाले समय में नारी शक्ति का सम्मान लोगों के दिलों में न केवल नवरात्र के समय रहे बल्कि पूरे वर्ष भर व्यक्ति अपनी धर्म पत्नी के अलावा सभी कन्या और नारी को बेटी और बहन के नजर से देखें
Leave a Reply