देश के दो महान सपूतों को शहीद पार्क पर याद किया गया
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद आबिद अली मीर ने विस्तृत जानकारी देते बताया आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती एवं जय किसान जय जवान का नारा देने वाले महान प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की 120वी जयंती पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं दोनों महापुरुषों का स्मरण किया गया
शिक्षाविद सादिक मंसूरी ने अपने उद्बोधन में कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पूरा जीवन देश को समर्पित रहा आपका योगदान हम कभी भुला नहीं पाएंगे l मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा देश के महान प्रधानमंत्री जिन्होंने जय किसान जय जवान का नारा देने वाले महान प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री ने देश के लिए अनेक महान कार्य किए
आप जब रेल मंत्री थे तो एक दुर्घटना होने पर रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था l आप नैतिकता, सहनशीलता, ईमानदारी और बहादुरी के पूरक थे l विश्व के महान प्रधानमंत्रीयो मैं आपका नाम भी शामिल है l दुनिया मे लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान व्यक्तित्व बिरले ही जन्म लेते हैl आपके नेतृत्व में 1965 की जंग में पाकिस्तान को परास्त कियाl आप युद्ध के खिलाफ थे लेकिन जब पाकिस्तान ने युद्ध थोफा तो आपने वीर पराक्रम का परिचय दिया l एवं संयुक्त राष्ट्र महासभा की अपील पर ताशकंद शांति समझौता किया l डॉ. शकील अंसारी, हाजी इस्माइल खान (भूरु भाई) ,सैयद उस्मान हसन, शाकिर शेख, धर्मेंद्र राठौर,शरीफ खान, टाइगर डिफेंस अकादमी के डायरेक्टर जमीर अब्बास, जाहिद नूर एडवोकेट, इकबाल उस्मानी ने दोनों महान सपूतों का स्मरण किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उपरोक्त जानकारी संयुक्त सचिव पं. दीपक पांडे एवं कोषाध्यक्ष गंगाधर महा ने दी
Leave a Reply