हरदा – सिराली उड़ान फेलोज गर्ल्स ने असुरक्षित टच के प्रति बालिकाओं को किया जागरूक।
हरदा जिले के सिराली में सिनर्जी संस्थान की उड़ान फेलोज छात्रा सीमा और निकिता द्वारा उनके स्कूल में प्रायमरी और हायर सेकेंडरी दोनो ही स्कूल्स में बच्चो के साथ होने वाले अपराधो पर टॉक किया गया।प्रिंसिपल महोदय के साथ सारे टीचर्स ने भी बच्चो को एक मैदान में उतारा ताकि बिना डरे अपनी बात रख सके।जब भी कोई गंभीर घटना आस पास के वातावरण में होती है जैसे छेद छाड़,रेप जैसे जघन्य अपराध या घरेलू हिंसा तो बवाल मच जाता है,मन की शांति भंग हो जाती है। चुकी रोजाना न्यूज पेपर में इस तरह की घटनाएं किसी भी माता पिता को बच्चो और महिलाए पर रोक टोक करने को मजबूर कर देती हैं, लेकिन जहा आवाज़ को बुलंद करने की जरूरत है वहा अनावश्यक रूप से किसी को डराना भी गलत है इसलिए घटनाओं के मूल कारणों पर ध्यान केंद्रित कर पेरेंट्स को छोटी उम्र के बच्चो की केयर के लिए नजर रखनी होगी जैसे उन्हें खेलने कूदने के लिए अपनी निगाहों के सामने स्पेस देना,अनजान लोगो से उन्हें ज्यादा बाते न करने देना।
लेकिन बड़ी उम्र की लड़कियो के साथ घरवालों को एक दोस्ताना व्यवहार रखने की जरूरत है ताकि बहका फुसलाकर कोई हमारी भावनाओं का गलत फायदा न उठा सके जिससे मानसिक और शारीरिक तनाव झेलना पड़े। झूठी इज्जत का दिखावा करने के फिराक में काफी सारे लोग लड़कियो की जल्दी शादी करवा देते है,उन्हे स्कूल नही।
Leave a Reply