आज से शहर में होगा पूरी क्षमता के साथ जलप्रदाय-महापौर मुकेश टटवाल ने पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जल प्रदाय की स्थिति की जानकारी ली गई
आज से शहर में होगा पूरी क्षमता के साथ जलप्रदाय-महापौर मुकेश टटवाल ने पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जल प्रदाय की स्थिति की जानकारी ली गई
उज्जैन: आयोजित एम.आई.सी बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त आशीष पाठक एवं प्रभारी जल कार्य समिति प्रकाश शर्मा के प्रस्ताव अनुसार दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से उज्जैन नगर निगम सीमा अंतर्गत प्रतिदिन जलप्रदाय किए जाने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में आज मंगलवार दिनांक 1 अक्टूबर 2024 से पीएचई नगर निगम उज्जैन द्वारा संपूर्ण शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय किया जाएगा। शहर में जलप्रदाय का समय पूर्ववर्ती अनुसार दक्षिण क्षेत्र (फ्रीगंज क्षेत्र) में प्रातः काल 5ः30 से 6ः30 तथा उज्जैन उत्तर (शहरी क्षेत्र) में प्रातः 7ः30 से 8ः30 तक किया जाएगा।
शहर में नियमित जलप्रदाय को लेकर सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में पीएचई अधिकारियों के साथ नियमित जल प्रदाय व्यवस्था समीक्षा की गई।
पीएचई के सहायक यंत्री राजीव शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मंगलवार को दक्षिण क्षेत्र में प्रातः 5ः30 से 6ः30 तक जलप्रदाय किया जाएगा एवं उत्तर में 7ः30 से 8ः30 तक जलप्रदाय होगा दोनों क्षेत्रों में एक साथ इसलिए जल प्रदाय नहीं किया जा सकता है क्योंकि दक्षिण क्षेत्र क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा है प्रातः 4ः00 बजे से बूस्टिंग (पंपों की लाइन भरने का कार्य) का कार्य किया जाता है उसके पश्चात सप्लाई की जाती है ठीक इसी प्रकार उत्तर क्षेत्र में 6ः30 से 7ः30 तक बूस्टिंग का कार्य किया जाता है तब जाकर जल प्रदाय होता है यदि समय परिवर्तन किया जाता है या समय के क्रम को पलटा जाता है तो दोनों क्षेत्र में जल प्रदाय प्रभावित होता है इसीलिए दोनों क्षेत्र में निर्धारित समय में ही जल प्रदाय किया जाएगा।
महापौर मुकेश टटवाल द्वारा पीएचई अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नियमित जलप्रदाय के दौरान कहीं भी जलप्रदाय प्रभावित ना हो यह सुनिश्चित किया जाए तथा शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जलप्रदाय व्यवस्था को बहाल किये जाने की कार्यवाही की जाए।
बैठक में उपायुक्त मनोज मौर्य,कार्यपालन यंत्री एन.के. भास्कर, शिवम दुबे, सहायक यंत्री राजीव शुक्ला एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply