महाकाल मंदिर क्षेत्र में दर्दनाक घटना के लिए प्रशासन, शासन जिम्मेदार,कांग्रेस ने कहा पीड़ितों को 50-50 लाख का मुआवजा, शासकीय नौकरी दें, उच्च स्तरीय जांच हो, दोषी पर कड़ी कार्रवाई करें
महाकाल मंदिर क्षेत्र में दर्दनाक घटना के लिए प्रशासन, शासन जिम्मेदार,कांग्रेस ने कहा पीड़ितों को 50-50 लाख का मुआवजा, शासकीय नौकरी दें, उच्च स्तरीय जांच हो, दोषी पर कड़ी कार्रवाई करें
उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना के लिए विधायक महेश परमार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी एवं नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने प्रशासनिक एवं शासन स्तर पर लापरवाही को जिम्मेदार बताया है।
महेश परमार, मुकेश भाटी एवं रवि राय ने कहा कि महाकाल मंदिर क्षेत्र जैसा स्थान जहां हजारों लाखों लोगों की आवाजाही बनी रहती है, ऐसे क्षेत्र में गिराउ या कमजोर दीवार के पास जाने से रोकने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूर्व से ही क्यों नहीं की गई। आज प्रशासनिक लापरवाही से 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। इस मामले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो। मुकेश भाटी एवं रवि राय ने कहा कि इसी के साथ महाकाल लोक में चल रहे निर्माण कार्यों पर भी नजर रखी जाए कि कहीं किसी प्रकार के जान माल का नुकसान का तो खतरा नहीं है। प्रशासन, भाजपा का शासन जवाबदारी तय करें। जो लोग मरे उन्हें शासकीय सेवा और 50-50 लाख का मुआवजा दिया जाए। मुकेश भाटी, रवि राय ने कहा कि यदि शासन पीड़ितों को मुआवजा नहीं देता है और उच्च स्तरीय जांच कमेटी नहीं बनाई गई तो कांग्रेस कलेक्टर का घेराव करेगी और पीड़ितों के लिए लड़ाई लड़ेगी।
Leave a Reply