यातयात पुलिस द्वारा वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
छतरपुर यातायात पुलिस द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 29 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक, थाना यातायात परिसर में किया जा रहा है, इस नेत्र शिविर में *नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर कपिल खुराना* और उनकी टीम द्वारा नेत्र जांच और उपचार किया जाएगा, निःशुल्क लोगो को दवाई और चश्मा वितरित किए जायेंगे, जैसा कि हम जानते है, सुरक्षित ड्राइविंग के लिए एक स्वस्थ नेत्र का होना अति आवश्यक है, शीत ऋतु में रात का अंधेरा अधिक होता है, और धुंध भी रहती है, ऐसे में एक स्वस्थ नेत्र वाला चालक वाहन चलाने में अधिक सक्षम रहता है, जो कि स्वयं और सवारी दोनो की सुरक्षा में सहायक होता है। इसलिए यह अति आवश्यक है कि, हमारे शहर के जो बस ऑटो और e रिक्शा चालक है, उनकी आंखे भी स्वस्थ रहे, और उनका परीक्षण कराया जाना भी अति आवश्यक है, समस्त बस ऑटो और e रिक्शा चालक नेत्र परीक्षण कराए और अगर किसी चालक साथी की नेत्र में कोई कमी है, तो उसका इलाज भी मुहैया कराए,
यातायात पुलिस का *SEE SAFE TO DRIVE SAFE* के नारे के साथ सभी मीडिया भाइयों से अनुरोध है की इस शिविर का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करे , ताकि हमारे शहर के व्यवसायिक चालक बंधु इसका लाभ प्राप्त कर सके।
Leave a Reply