शाजापुर मक्सी में हुई घटना को लेकर मप्र काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम के साथ सुबूर गौरी घायलों से मिलने इंदौर के अलग अलग अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहंचे

इंदौर से वाजिद अली कुरैशी की खबर

शाजापुर मक्सी में हुई घटना को लेकर मप्र काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम के साथ सुबूर गौरी घायलों से मिलने इंदौर के अलग अलग अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहंचे , CHL अस्पताल में गंभीर रूप से घायल जुनैद ,MY अपस्पताल और नारायणी अस्पताल में भर्ती घायलों के मिलने के बाद अस्पताल में डॉक्टरो और अस्पताल प्रशासन से बेहतर इलाज मुहैय्या कराने के लिए बात की

साथ ही शाजापुर कलेक्टर मैडम बापना और SP यशपाल सिंह राजपूत साहब से बात करके कानूनी कार्यवाही जल्द करने और आरोपियो की गिरफ्तारी करने के लिए बात की

जल्दी ही कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रतिनिधि मंडल शाजापुर का दौरा कर कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात करेगा और कानूनी कार्यवाही तेज़ करने की माँग करेगा ।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के साथ सुबूर अहमद गौरी ,मुबारिख हुसैन ,नासिर पठान ,सलाम मेव ,नाहरू मंसूरी ,अरबाज़ पठान ,इमरान अब्बासी,मुशर्रफ खान ,शहादत पठान रहे ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!