आज दिनांक 26.9.2024 को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजीव सिंह के निर्देशन में एवं परियोजना अधिकारी श्री अनिल नामदेव जी के मार्गदर्शन में राजा हरपाल सिंह शासकीय महाविद्यालय हरपालपुर में राष्ट्रीय पोषण माह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वच्छता ही सेवा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त बालक बालिकाओं को पोषण अभियान के उद्देश्य एवं बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति किस तरह जागरूक रहना है साथ ही एनीमिया के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि मुनगा,का उपयोग अधिक से अधिक मात्रा में करें हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं एवं आयरन टेबलेट का सेवन जरूर करें।
टीकाकरण दिवस में सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर अपना हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाये।इस बारे में भी चर्चा की गई। मोटे अनाज के महत्व को बताया। एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अन्तर्गत सभी को शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में महिला बाल विकास सुपरवाइजर श्रीमती मनोहर कुशवाहा एवं शशि सिंह के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी. एस. परिहार समस्त स्टाफ एवं नगरपालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल जी और स्वच्छता अभियान प्रभारी आशीष सोना किया जी उपस्थित रहे।
Leave a Reply