विनर शूटिंग स्पोर्ट्स सोसायटी महू के निशानेबाजों ने जीते मेडल
विनर शूटिंग स्पोर्ट्स सोसायटी महू के निशानेबाजों ने सीबीएसई वेस्ट जोन प्रतियोगिता में एयर पिस्टल में 371/400 स्कोर के साथ किरनाली ने व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता है और इसी इवेंट में किरनाली और अंशिका ने टीम कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है जो की इन्दौर पब्लिक स्कूल रंजेंदरनगर इन्दौर में 21–25 सितंबर 2024 तक आयोजित हुआ।
Leave a Reply