अलग-अलग संभागों से आए कुश्ती खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन,कुश्ती प्रतियोगिता का समापन एवं फाइनल मुकाबला होगा 27 सितंबर,
खंडवा।। जिला मुख्यालय खंडवा के रायचंद नागडा उत्कृष्ट विद्यालय में पहली बार राज्य स्तरीय 68 वीं शालेय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका है, बुधवार को उत्कृष्ट विद्यालय के खेल परिसर में अंडर 17 अंडर 19 बालक बालिकाओं की शानदार कुश्ती का आनंद खेल प्रेमियों ने लिया, 10 संभागों के अलग-अलग जिलों से आये कुश्ती खिलाड़ियों ने अपने अपने-अपने दांव पेंच एवं कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए कुश्ती में विजय श्री हासिल की, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शिक्षा अधिकारी पी.एस. सोलंकी के साथ ही शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया जा रहा है, सभी कुश्ती खिलाड़ियों के लिए रुकने की एवं भोजन की व्यवस्था भी शिक्षा विभाग द्वारा की गई है, प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन एवं फाइनल मुकाबला 27 सितंबर को होगा, बुधवार को आयोजित कुश्ती में कुश्ती खिलाड़ियों का परिचय जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी, कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगल यादव, कुश्ती प्रशिक्षक हीरालाल यादव समाजसेवी सुनील जैन, राजेंद्र पांजरे के साथी उपस्थित शिक्षकों शिक्षिकाओं द्वारा प्राप्त किया गया, संचालन संदीप जोशी द्वारा किया गया।
Leave a Reply