हरदा – जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर आदित्य सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों की समस्याए सुनी। इस दौरान जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा और एस डी एम हरदा कुमार शानू देवड़िया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में प्राईम सिटी कॉलोनी हरदा के निवासियों ने कलेक्टर आदित्य सिंह से कालोनी में पहुँच मार्ग,
पेयजल एवं स्वच्छता जैसी मूलभूत समस्याओं के संबंध में कलेक्टर आदित्य सिंह को बताया, जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को आवेदकों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई कार्यक्रम में भमोरी के ग्रामीणों ने कलेक्टर आदित्य सिंह को ग्राम भमोरी से छोटा अबगांव मार्ग पर पुलिया निर्माण कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।
मगरधा निवासी प्रीतम गौर ने कलेक्टर आदित्य सिंह को आवेदन देकर बताया कि पंचायत ने दुकान नीलामी की थी, नीलामी के बाद उसके द्वारा राशि जमा कर दी गई है। इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत द्वारा दुकान पर कब्जा नहीं दिलाया गया है, जिस पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने जनपद पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण की जांच कर आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा ग्राम बम्हनगांव निवासी रामस्वरूप तिवारी ने कलेक्टर आदित्य सिंह को बताया कि राजस्व अभिलेख में पटवारी ने उसके पेतृक मकान, जमीन और बाड़े के रिकार्ड में से उसका नाम हटा दिया है। राजस्व अभिलेख में संशोधन कर उसका नाम वापस जोड़ा जाए, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार खिरकिया को राजस्व अभिलेख में सुधार कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में नहालीकला निवासी देवीसिंह ने कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत की कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी हुकुमसिंह राजपूत द्वारा उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है, जिस पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने तहसीलदार सिराली को मामले की जांच कर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये।
Leave a Reply