सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सकीना दिल्ली में सम्मानित
इंडियन एसोसिएशन ऑफ फीजियो थेरेपिस्ट व एसोसिएशन फिजियोथेरेपिस्ट वुमन सेल द्रारा द्वितीय। आई ए पी वुमन सेल व फिजियो मंथन का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर से 2000 से अथिक फीजियोथेरेपीस्टो मैं भाग लिया। यह सम्मेलन आई.पी. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजीव झा एवं आई.पी. वुमन सेल
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रुचि वारशने के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में अन्तर्राष्ट्रीय फिजिओयोथेरेपी अध्यक्ष डॉक्टर माइकल लॉन्ड्री भी उपस्थित थे। डॉ॰ सकीना को उनके उत्कर्ष सेवाकार्यों के लिए रिमार्केबल कॉन्ट्रिब्यूशन टु ड प्रोफ़ेशन के पुरस्कार एवं जोनल हेड सेंट्रल जोन के सेवा कार्यों के लिए श्रीहर्ष मल्होत्रा मंत्री कॉरपोरेट अफेयर्स द्वारा सम्मानित किया गया।
Leave a Reply