जिले के बांदकपुर में पदस्थ पटवारी ने ग्राम का सर्वे न कर अपने कार्यालय में बैठकर बाढ़ पीड़ितों के फॉर्म जमा कर लिए
11 एवं 12 सितंबर संपूर्ण बुंदेलखंड सहित दमोह जिले में 48 घंटे की बारिश हुई थी ।जिसमें बांदकपुर ग्राम में एवं मंदिर के आसपास लगी दुकानों में एवं निचली बस्तियों में पानी भर गया था कलेक्टर सुधीर कोचर ने बाढ़ के दौरान एस डी एम आर एल बागरी जनपद सीईओ पूनम दुबे एवं हिंडोरिया मंडल तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी को स्थिति का जायजा लेने ग्राम बांदकपुर भेजा गया था ग्राम के पटवारी को मौके से निर्देशित किया गया था की ग्राम का सर्व जल्द से जल्द करें एवं अति वष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेकर बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण एवं दुकानदारों को शासन के नियम अनुसार राहत राशि दिलाने के लिए सर्वे जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए । ग्राम बांदकपुर में पदस्थ पटवारी ने ग्राम का सर्वे ना कर अपने कार्यालय मैं बैठकर बाढ़ पीड़ितों के फॉर्म जमा कर लिए एवं मन माफिक पंचनामा तैयार कर लिया जिससे स्थानीय ग्रामीणों में पटवारी की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाए की पटवारी बिना सर्वे फार्म जमा कर रहे हैं जिससे उनकी कार्यप्रणाली संदिग्ध दिखाई रही है
Leave a Reply