ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रूपये करने की मांग को लेकर निकली विशाल ट्रेक्टर रैली
ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रूपये करने की मांग को लेकर निकली विशाल ट्रेक्टर रैली
उज्जैन। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रूपये करने की मांग को लेकर शुक्रवार को चिमनंगज मंडी से विशाल ट्रेक्टर रैली निकली जिसमें जिले भर के किसानों ने भाग लिया। सैकड़ो की संख्या में किसान ट्रेक्टर पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पर किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा किसान हितों को लेकर ज्ञापन दिया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, जिला अध्यक्ष कमल पटेल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार किसानों भाइयों के हित में चलाए जा रहे आंदोलन की कड़ी में शुक्रवार को उज्जैन जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिले भर के किसान भाईयों, द्वारा चिमन गंज मंडी से ट्रैक्टर रैली निकाली। रैली को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव और प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, प्रभारी चंदर सिंह सोंधिया, तराना विधायक महेश परमार, पूर्व विधायक मुरली मोरवाल, दिलीप गुर्जर ने संबोधित किया। प्रदर्शन में घटिया, महिदपुर, तराना के कांग्रेस नेताओ ने रास्ते भर जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर सत्यनारायण पंवार, बटुक शंकर जोशी सहित लोकेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह दरबार, शंकर पटेल, सुरेश चौधरी, रण छोड़ त्रिवेदी, जीतेंद्र मंडोरा, भरत शर्मा, गजराज सिंह, सगीर बेग, कमल सिंह चौहान, हीरालाल आंजना, अनिल आंचलिया, महेंद्र सिंह चौहान, प्रताप सिंह गुर, मुकेश परमार, गजराज सिंह चौहान, निहाल सिंह गुर्जर, बंटी जैन, कैलाश पांडे, कप्तान सिंह पंवार, वासुदेव डांगी सहित शहर और जिले के नेताओ ने हिस्सा लेकर ज्ञापन दिया। वरिष्ठ नेताओं ने ज्ञापन में राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेताओ के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन का वाचन नेता प्रति पक्ष रवि राय ने किया। संचालन अजीतसिंह ने किया।
Leave a Reply