सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने विस्तृत जानकारी देते बताया संस्था द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी mp बोर्ड , CBSE बोर्ड 10.12परीक्षाओं में उच्च अंकों से उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र/ छात्राओं को सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सर सैयद अहमद अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा 80% या इससे अधिक अंकों से उत्तर प्रतिभाशाली छात्राएं अपने अंक सूची की एक फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर के साथ 5 अक्टूबर तक संस्था कार्यालय या होटल शाही दरबार इंपिरियल होटल के सामने हरी फटक रोड,कैट कॉम कंप्यूटर जैन नमकीन के पास वरुचि मार्ग फ्रीगंज, पंकज किराना स्टोर मुरलीपुरा, अनस मेडिकल छत्री चौक, अल हादी स्टोर अमरपुरा पर जमा कर दे अधिक जानकारी के लिए 930263 9292 पर संपर्क कर सकते हैं l 5 अक्टूबर के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे l अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा इसके चयन हेतु अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने 11 सदस्य समिति मनोनीत की जिसमें सैयद उस्मान हसन संयोजक राजेश अग्रवाल उप संयोजक पं. दीपक पांडे. जाहिद नूर एडवोकेट, अनुदीप गंगवार, नासिर मंसूरी , शिक्षाविद कमर अली ,सादिक मंसूरी, प्रोफेसर सलीम नागोरी, डॉ. शकील अंसारी, डॉ. सउद नागोरी अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं का चयन करेंगेl उपरोक्त जानकारी सचिव धर्मेंद्र राठौर प्रचार सचिव प्रचार सचिव.चेतन ठक्कर, ने दी
Leave a Reply