आवारा श्वानों से निजात दिलाने संस्था कलाम सर्वधर्म की पहल आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर शहरवासियों के हितार्थ तत्काल कार्यवाही की मांग
उज्जैन शहर में विगत कुछ माह से डाग बाईट के बढ़ रहे मामलों और इसमें पीड़ित की मौत तक होने से मानवीय संवेदना को मद्देनजर रखकर संस्था कलाम सर्वधर्म सोशल वेलफेयर सोसायटी उज्जैन ने पहल की है।
तोहिद शेख के अनुसार इस मामले में 18 सितंबर बुधवार को संस्था कलाम सर्वधर्म सोशल वेलफेयर सोसायटी उज्जैन के अध्यक्ष समीर खान के नेतृत्व में आयुक्त, नगर पालिक निगम उज्जैन के नाम संबोधित मांग पत्र उनके निज सहायक मनीष भावसार को छत्रपति शिवाजी भवन निगम मुख्यालय आगर रोड उज्जैन पहुंचकर मांग पत्र दिया गया तथा आवारा श्वानों द्वारा आये दिन आम नागरिकों के साथ की जा रही घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त कर 7 दिवस में आवारा श्वानों से शहर को निजात दिलाने व इन श्वानों के आवास व भोजन की व्यवस्था शहर से बाहर करने मांग की गई। ज्ञापन का वाचन समीर खान ने किया।
शेख ने बताया कि 7 दिन में ठोस कार्यवाही न होने पर संस्था द्वारा नगर निगम का घेराव किया जायेगा। इस अवसर पर सैयद मोहसिन अली. डॉ. शकील अंसारी, बंटी शाह, बिट्टू पठान, फारूक खान, जिशान खान, जैद कुरैशी, आवेश कुरैशी, राजा शाह, वसीम शेख, शाहरूख खान, फैज अली आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply