अशोकनगर-कलेक्‍टर एवं पुलिस अ‍धीक्षक ने स्‍वच्‍छता मैराथन दौड़ को हरी झण्‍डी दिखाकर किया रवाना

नीरज दांगी अशोकनगर

अशोकनगर-कलेक्‍टर एवं पुलिस अ‍धीक्षक ने स्‍वच्‍छता मैराथन दौड़ को हरी झण्‍डी दिखाकर किया रवाना

शासन के निर्देशानुसार जिले में 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्‍वच्‍छता मैराथन दौड़ का आयोजन बुधवार को जिला मुख्‍यालय के अमर शहीद शशीन्‍द्र राणा चौराहे पछाडीखेडा पर किया गया। मैराथन दौड़ को *कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन द्वारा* बुधवार को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया गया। यह मैराथन दौड़ अमर शहीद शशीन्द्र राणा चौराहे से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्‍न मार्गो से होते हुए अमर शहीद शशीन्द्र राणा चौराहे पर दौड का समापन किया गया। इस मैराथन दौड में खिलाडी ,स्कूल में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राएं, गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारी भाग ने भाग लिया ।

इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने कहा कि स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” के विचार पर केन्द्रित स्वच्छता ही सेवा अभियान का संचालित किया जा रहा है। स्‍वच्‍छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्‍होंने स्‍वच्‍छता को अपने संस्‍कारों एवं स्‍वभाव में लाएं। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छता के प्रति आमजन सजग एवं जागरूक ही रहकर हम अपने शहर और गांवों साफ स्‍वच्‍छ वातावरण निर्मित कर सकते है।

मैराथन दौड़ में विजेताओं को किया पुरूस्‍कृत

मैराथन दौड़ में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले विजेताओं को कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडल प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। मैराथन दौड़ में खिलाडी छात्र वर्ग में हर्ष मराठा पहला,नीरज रघुवंशी दूसरा,नीरज लोधी तीसरा तथा अक्षय धाकड़ ने चौथा स्‍थान प्राप्‍त किया। खिलाडी छात्राओं में दिशा कश्‍यप ने पहला,पूजा यादव ने दूसरा तथा शिवकुमारी यादव ने तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। महिला कर्मचारी वर्ग में आईना साहिबा ने प्रथम तथा कर्मचारी पुरूष वर्ग में हरिओम पंत ने पहला,जगमोहन यादव ने दूसरा,जवाहर सिंह ने तीसरा तथा पवन बघेल ने चौथा स्‍थान प्राप्‍त किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!