कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,सीमांकन के आवेदन कोई भी आरआई, पटवारी ऑफलाइन प्राप्त न करें, ऑनलाईन आवेदन दर्ज होने पर ही करें सीमांकन का कार्य
कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,सीमांकन के आवेदन कोई भी आरआई, पटवारी ऑफलाइन प्राप्त न करें, ऑनलाईन आवेदन दर्ज होने पर ही करें सीमांकन का कार्य
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा की अध्यक्षता में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, वनमण्डलाधिकारी श्री अक्षय राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना, समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम राजस्व महाअभियान 2.0 के दौरान सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में पूरी टीम ने मिलकर अच्छा कार्य किया है, इसके लिए सभी राजस्व अधिकारियों को बधाई, साथ ही अभी भी नक्शा तरमीम में और कार्य करने की आवश्यकता है। इसको लगातार जारी रखा जावे। इस दौरान पीएम जन-मन योजना, पीएम किसान, सीमांकन, बंटवारा, स्वामित्व योजना, राजस्व वसूली, बैंक आरआरसी, सीएम हेल्पलाइन, भू-अर्जन, लेण्ड बैंक, साइबर तहसील आदि से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई।
Leave a Reply