पत्रकार बीमा योजना की राशि शून्य करने और तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम शून्य करने और तिथि बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन में सीएम को प्रदेश में मीडिया फ्रेंड के रूप में बताते हुए कहा कि मप्र सरकार ने पत्रकारों के हित में आज से एक दशक पूर्व पत्रकार कल्याण बीमा के नाम से योजना लागू की थी। इस योजना से पत्रकार साथियों को अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य के इलाज कराने की मेडिकल सुविधा प्रीमियम राशि जमा करने के उपरांत मिल जाती है।
हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने पत्रकार कल्याण बीमा कराने का विज्ञापन जारी किया है। उसमें इस बार अधिमान्यता और गैर आधिमान्य पत्रकारों के सभी आयु वर्ग के दो लाख और पांच लाख रुपए के बीमा की प्रीमियम राशि काफी बढ़ा दी है। कई हमारे साथी ऐसे हैं उनको उनके अखबार मालिकों की ओर से कोई सहयोग नहीं मिलता है। वे प्रीमियम राशि जमा नहीं कर सकते हैं। ज्ञापन में कहा गया कि बीजेपी की उत्तरप्रदेश सरकार निशुल्क बीमा योजना है। उसी प्रकार मप्र में भी इससे लागू किया जाएगा। ज्ञापन में कहा गया कि मप्र सरकार श्रमजीवी पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा योजना बर्ष 2024-25 के लिए बढ़ाई गई प्रीमियम राशि को सहानभूतिपूर्वक शून्य करें। इसके साथ ही मप्र में भी उत्तरप्रदेश की भाजपा शासित योगी सरकार की तर्ज पर पर पांच लाख रुपये तक की पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क लागू किए जाने की घोषणा करें। पत्रकार स्वास्थ्य बीमा राशि शून्य करने की मांग का 3 दिवस में निराकरण किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश सरकार की बीमा योजना को अस्वीकार करने के लिए बाध्य होगा। साथ ही आवेदन करने की तिथि 20 से 30 सितंबर तक बढ़ाने के भी आदेश दें। ताकि आपके समूचे निर्णय के बाद संगठन निर्णय ले सके।
Leave a Reply