थाना राजनगर पुलिस ने पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक पशु परिवहन कर पशु क्रूरता करने वाले 2 आरोपियों को पिक अप वाहन सहित किया गिरफ्तार

छतरपुर संवाददाता /मुकेश भार्गव

थाना राजनगर पुलिस ने पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक पशु परिवहन कर पशु क्रूरता करने वाले 2 आरोपियों को पिक अप वाहन सहित किया गिरफ्तार

बिगत रात्रि थाना राज नगर पुलिस को रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान पाय तिराहा से एक महिंद्रा पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक पशु भर कर परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई। थाना राजनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पाय तिराहा के पास जा रही पिकअप वाहन को रोककर चेक किया गया, पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक 2 नग भैंस एवं 7 नग पड़ा को रस्सी से जकड़ कर भरे हुए था। पशु के प्रति क्रूरता कर परिवहन करने वाले आरोपी

1. वाहन चालक भारत रजक पिता रामपाल रजक उम्र 22 साल निवासी मनकारी थाना महाराजपुर

2. जयसिंह पिता टिंटू नागर उम्र 20 साल निवासी चतुरीपुर थाना घाटमपुर कानपुर उ. प्र.

को अभिरक्षा में लिया गया एवं पिकअप वाहन को जप्त किया गया। पिक अप में जकड़ कर बंधी हुई 9 नग पशु (2 नग भैंस व 7 पड़ा) को छुटवाकर कर संरक्षण हेतु स्थानीय व्यक्ति की स्वेच्छा से सुपुर्द किया गया।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना राजनगर में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं मोटर अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री सिद्धार्थ शर्मा, आरक्षक शिवकुमार पाल एवं आरक्षक संजय सिंह आरक्षक नारायण की मुख्य भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!