गुना में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, गोपीकृष्ण बांध के गेट खोले, कई जगहों का संपर्क टूटा

SJ NEWS MP

गुना में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, गोपीकृष्ण बांध के गेट खोले, कई जगहों का संपर्क टूटा

गुना। गुना में सितंबर का सबसे मजबूत सिस्टम सक्रिय होने से लगातार दूसरे दिन भी शहर में जोरदार बारिश हुई। स्थिति यह रही कि महज 15 मिनट लगी झड़ी से 23 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। हालांकि सुबह से शाम व फिर रात को हुई बारिश के बाद भी उमसभरी गर्मी से बेहाल लोगों को राहत नहीं मिली है।

उधर बारिश के बाद जिले के प्रमुख बांधों में से एक गोपीकृष्ण सागर बांध के तीन गेट 15- 15 सेंटीमीटर खोल दिए गए। रात 8.15 बजे डैम के गेट खोलकर 45 क्यमेक (45 हजार लीटर प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है। इससे जीकेएस डैम से निकली चौपेट नदी में उफान आ गया। नदी के किनारे स्थित रुठियाई सहित अन्य गांवों व कस्बों में अलर्ट जारी किया है।

रुठियाई बायपास रपटा व रुठियाई एनएफएल रोड पर चौपट नदी के रपटे के ऊपर से पानी बह निकला जिससे रास्ते बंद हो गए। अभी तक जिले में 1028.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। इसमें बीते 24 घंटे 8.4 मिमी पानी बरसा है।

मौसम विभाग का कहना है कि, सितंबर का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके बीच गुना के ऊपर से ट्रफ लाइन भी गुजरी हुई है जिससे मंगलवार शाम से अगले 24 घंटे के लिए गुना रेड अलर्ट (भारी बारिश) वाले जिलों में शामिल है। मौसम विज्ञान केंद्र गुना के प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के अनुसार, अगली 13 सितंबर तक जिले में मध्यम से भारी बारिश के आसार है।

अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 11 सितम्‍बर 2024 प्रात: 08:00 बजे तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 1061.2 मिलीमीटर, बमौरी में 1087.0, आरोन में 834.5, राघौगढ़ में 1375.0, चांचौड़ा में 989.0, कुम्भराज में 1256.0 तथा वर्षा मापी केन्द्र मक्‍सूदनगढ़ में 900.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में 43.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 40.3 मिमी., बमोरी में 27.0 मिमी., आरोन में 28.0 मिमी., राघौगढ़ में 94.0 मिमी., चांचौड़ा में 36.0 मिमी., कुंभराज में 20.0 एवं वर्षामापी केन्द्र मक्‍सूदनगढ़ में 59.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!