एंटी भू-माफिया अभियान के कम में आज दिनांक 09.09.2024 को अनुविभागीय अधिकारी महोदय अशोकनगर के निर्देशन में ग्राग व्यानी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय व्यानी के भूमि सर्वे क्रमांक 211 रकवा 0.021 हे0 में से स्कूल, किचिन शेड में आवास बनाकर प्रतिपाल पुत्र पहलवानसिंह यादव एवं अतिरिक्त कक्ष में अनाज / गेंहू भण्डारण कर नंदकिशोर यादव के द्वारा अतिक्रमण किया था जिसे आज दिनांक को अतिक्रमण से मुक्त करा कर संस्था प्रभारी प्राथमिक विद्यालय व्यानी को कव्जा सौंपा गया। जिसकी अनुमानित बाजारू मूल्य लगभग 12 लाख रूपये है। ग्राम अनंतपुर स्थित प्राथमिक शाला भवन ग्राम अनंतपुर के भूमि सर्वे क्रमांक 160 रकवा 2.675 हे0 में से रकवा 0.021 हे0 शासकीय भूमि पर सार्वजनिक रूप से निजी उपयोग किया जा रहा था। आज दिनांक को अतिक्रमण से मुक्त करा कर संस्था प्रभारी प्राथमिक शाला भवन ग्राम अनंतपुर को कव्जा सौंपा गया। जिसकी अनुमानित बाजारू मूल्य लगभग पंचास हजार रूपये है।
ग्राम मारूप स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय मारूप के भूमि सर्वे क्रमांक 399 रकवा 0.251 हे0 में से रकवा 0.070 हे0 पर सोयाबीन की फसल बोकर संचित पुत्र संतोष कॉसल जाति जैन एवं उनके परिवारजन द्वारा रकवा 0.050 हे० पर सोयाबीन की फसल बोकर एवं अतिकामक योगेन्द्रदीप पुत्र उपेन्द्रकुमार जाति अग्रवाल के द्वारा अतिक्रमण किया था जिसे आज दिनांक को अतिक्रमण से मुक्त करा कर संस्था प्रभारी प्राथमिक विद्यालय मारूप को कव्जा सौंपा गया। जिसकी अनुमानित बाजारू मूल्य लगभग पच्चीस लाख रूपये है।
ग्राम काकाखेडी स्थित शासकीय प्राथमिक विधालय काकाखेडी के शासकीय भूमि सर्वे कमांक 390 में से रकवा 0.003हे0 से नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी के सहयोग से स्कूल के कक्ष में अतिकामक हल्कीबाई सपेरा द्वारा बकरिया बांधकर एवं अन्य गृहस्थी का समान रखकर अतिक्रमण किया गया था जिसे आज दिनांक को अतिक्रमण से मुक्त करा कर संस्था प्रभारी शासकीय प्राथमिक विधालय काकाखेडी को कव्जा सौंपा गया। जिसकी अनुमानित बाजारू मूल्य लगभग 3 लाख रूपये है।
Leave a Reply