बालाजी की प्रतिमा एवं वृक्ष पुनर्जीवन के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रितेश गोयल को दिया साधुवाद

शेख आसिफ खंडवा

बालाजी की प्रतिमा एवं वृक्ष पुनर्जीवन के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रितेश गोयल को दिया साधुवाद,

दिव्य बालाजी नगर में स्थापित होने वाली बालाजी की प्रतिमा एवं वृक्ष पुनर्जीवन की पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन,

प्रतिमा के लोकार्पण अवसर पर रितेश गोयल ने मुख्यमंत्री को आने का दिया आमंत्रण,

 खंडवा ।। समाजसेवी बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल द्वारा खंडवा जिले में धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से एक अद्भुत कार्य किया जा रहा है खान खंडवा के समीप छैगांव माखन के दिव्य बालाजी नगर में एशिया की सबसे बड़ी 108 फुट तिरुपति बालाजी भगवान की आदमकद आकर्षक प्रतिमा विराजमान होने जा रही है, जिसका कार्य अंतिम चरण में है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि करोड़ों रुपए खर्च कर धार्मिक दृष्टि के अनुरूप बालाजी की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है, इसके पूर्ण होने से पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र का विकास संभव होगा, मंत्री विजय शाह के बुलावे पर रविवार को खालवा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को मंच पर समाजसेवी रितेश गोयल ने मुख्यमंत्री से रूबरू मुलाकात कर एशिया की सबसे ऊंची 81 फिट ऊंची बालाजी भगवान की पुस्तीका का मुख्यमंत्री श्री यादव एवं मंत्री विजय शाह के हाथों विमोचन करवाया,दिव्य बालाजी नगर छैगांव माखन में बन रही एशिया की सबसे ऊंची 81 फिट ऊंची बालाजी भगवान की मूर्ति जो की एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल बनने जा रहा हे जिसमे मूर्ति के दोनो साइड लिफ्ट लगेगी जिससे दर्शनार्थी लिफ्ट से उपर जाकर पुष्प और जलाभिषेक कर सकेगे लिफ्ट के अलावा मूर्ति के पीछे सीडिया भी बनी होगी जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में आसानी होगी ,मूर्ति पर फिरोजाबाद के रत्नों से जड़े आभूषण होगे जो रात में अलग ही प्रकाशमय होगे | मूर्ति बनने से क्षेत्र वासियों को रोजगार से जुड़े अवसर मिलेंगे जैसे फूल माला ,प्रसाद, की दुकानें,श्रद्धालुओ को रहने के होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स,आने जाने के लिए बस, टैक्सी, मंदिर की देखभाल सुरक्षा के लिए 24 घंटे गार्ड ,आदि रोजगार के अवसर मिलेंगे,रितेश गोयल ने 81 फिट ऊंची बालाजी भगवान की पुस्तक और वृक्ष पुनर्जीवन की पुस्तक का मुख्यमंत्री के हाथो विमोचन करवाया,रितेश गोयल ने बालाजी भगवान की मूर्ति के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री को आमन्त्रित किया, रितेश गोयल के आमत्रण को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया, मुख्यमंत्री ने पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष पुनर्जीवन करने के सराहनीय कार्य के लिए रितेश गोयल को साधुवाद दिया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!